कबीर मिशन समाचार
दिल्ली
पुरानी पेंशन की प्रमुख मांग को लेकर दिल्ली का रामलीला मैदान भरा हुआ है। इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए अलग-अलग पार्टियों के कई नेता शामिल हो रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने लिखा है “पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया और सभा को संबोधित किया। देश का किसान कमेरा वर्ग इस लड़ाई में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा और इसे मजबूती से लड़ने का काम करेगा।”
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आंदोलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा है कि “आज दिल्ली के रामलीला मैदान में जाकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) से जुड़े कर्मचारी संगठनों द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की जायज मांग का पूर्ण समर्थन किया। सरकार तुरंत कर्मचारियों की मांगें मानकर OPS लागू करे। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम की इस माँग को हम पहली कलम से पूरा करेंगे।”
,आजाद समाज पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है “जन-जन की है अब यही पुकार “जुमलों वाली ये सरकार ,नहीं चलेगी अबकी बार” दिल्ली में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर देश भर से सरकारी कर्मचारी जुटे हैं।” आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लिखा है “देश के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला। 40 दिन विधायक सांसद रहने वाले को पूरी ज़िंदगी पेंशन। तो 40 साल काम करने वाले कर्मचारी को पेंशन क्यों नही?अरविंद केजरीवाल का नारा है “जहाँ AAP का शासन वहाँ पुरानी पेंशन”