कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब के आंदोलन / मिशन को मजबूत करने के लिए भीम आर्मी
भारत एकता मिशन मध्यप्रदेश का विस्तार करते हुए अनिल धेनवाल राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य प्रभारी : मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र द्वारा मध्यप्रदेश के कही जिलों के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई हे ।
इसी क्रम में में सीहोर जिले से मुकेश आजाद को जिला अध्यक्ष की जवाबदारी दी गई है मुकेश आजाद की नियुक्ति पर जिलेभर में खुशी मनाई गई उन्हें इष्ट मित्री सहित सामाजिक एवं भीम आर्मी सहित प्रशंसकों ने मिठाई बाट कर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की आपको बता दे कि मुकेश आजाद लगातार मध्यप्रदेश के
सीहोर जिले में समाज की आवाज उठाते आ रहे हे वहीं मुकेश आजाद ने नसरुल्लागंज सीहोर ओर अन्य जगह भीम आर्मी के बैनर तले आंदोल किए हे और समाज में ओ सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं मुकेश आजाद का कहना है जब तक मेरे शरीर में जान रहेगी में
बाबा साहब के मिशन के लिए कार्य करता रहूंगा और आज जब भीम आर्मी ने सीहोर जिले की मुझे जिम्मेदारी सौंपी हे तो में प्रयास करूंगा कि में संगठन के लिए सीहोर जिले में भीम आर्मी को मजबूत करूं और हम सभी सीहोर जिले की भीम आर्मी कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे।