दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
प्राची इंटरप्राइजेज फर्म को नगर पालिका देगी नोटिस। नगर पालिका दतिया ने की नोटिस देने की तैयारी। सहायक यंत्री देवेंद्र कोल ने कहा जांच हो चुकी अब देंगे नोटिस
। वही उपयंत्री अम्बक पाराशर ने बताया नोटिस देने के 28 दिन बाद करेंगे जांच। दोनों अधिकारियों की बातों में झोल। क्या ठेकेदार को बचा रही नगर पालिका…?, अभी तक नही हुई जांच। मामला वार्ड क्रमांक 5 व 6 में 67 लाख के निर्माण कार्यों का। परिषद बढ़ाती रही निर्माण कार्य की समयावधि। अभी तक पूर्ण नही हो सका निर्माण कार्य। भाजपा पार्षद के शामिल होने से नपा नही कर पा रही कार्यवाही। वर्ष 2021 में स्वीकृत हुए थे निर्माण कार्य।