पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या।गोराघाट थाना क्षेत्र के बड़ोनकला तिराह की घटना। बड़ोनकला निवासी बाबूपाल नामक युवक की हत्या। पुलिस ने बड़ोनकला सरपंच सहित 5 आरोपियों पर किया मामला दर्ज।
गोराघाट पुलिस ने नरेश शिवहरे, पवन शिवहरे, प्रमोद शिवहरे, गोलू रावत, मोनू रावत पर हत्या सहित कई धाराओं में मामला किया दर्ज। जानकारी के अनुसार रात 10:30 की बताई जा रही है
घटना। मौके पर पहुंचे एसडीओपी विनायक शुक्ला और गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल। घायल अवस्था में ग्वालियर के लिंक हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हुई बाबू पाल की मौत। घटना के बाद से ही आरोपी फरार, एसडीओपी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में रात से ही आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस दे रही दबिश।
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
यह भी जाने – UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job