कबीर मिशन समाचार फूप भिंड
भिंड .मंत्री राकेश शुक्ला का गोरमी प्रथम आगबन पर नगर के लोगो द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया गोरमी नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया किसी में लड्डूओ से किसी ने केले से करीब तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर तुला दान किया गया बही पर वरिष्ठ नेता जय कुमार जैन पत्रकार द्वारा अपने निवास जैन किताब घर पर मंत्री राकेश शुक्ला की भगवान राम सीता लक्ष्मण की मूर्ति राम दरवार भेट कर अभूतपूर्व स्वागत किया गया
इस मौके पर रमन सिंह भदौरिया बाचाराम पाराशर लक्ष्मीनारायण पाराशर अरविंद जैन प्रमोद जैन कमलकीशोर दीक्षित चेतन जैन ऋषिकेश शर्मा प्रमोद जैन बल्लू जैन चक्रेश जैन सुमित कुशवाह पुरुषोत्तम शर्मा मेहगांव डाक्टर दीपक जैन सहित करीब एकदर्जन से अधिक लोग मौजूद थे