जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत में निकाला गया जन जागरूकता रैली अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा नगर पंचायत रामकोला में अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष प्रतिनिधि ने डीपीएम नीरज गोविन्द राव ने लोगों को शपथ दिलाया। स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया इसमें सभी लोगों को शपथ दिलाया गया साथ ही इस अभियान में सभी से भागीदारी करने की अपील की है अधिशासी अधिकारी ने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता एक ऐसा विषय है जो हमारे प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल होना स्वछता हमारे व्यवहार में शामिल होना जरूरी है और इस अभियान की सफलता सभी हैं
जब सभी इसमें भागीदारी करें तभी हम सभी प्रय ले कि हम अपने घर अपने आसपास सफाई रखेंगे और हमारे नगर को स्वच्छ बनाएंगे कहा कि हम केवल एक दिन अभियान के रूप में ना लें बल्कि प्रत्येक दिन यह अभियान हमारे व्यवहार का हिस्सा होना चाहिए। इस मौके पर सभासद रामेश्वर गोविन्द राव बड़काई बाबू , सभासद संजय सिंह, सभासद आलोक गुप्ता, सभासद मैनुद्दीन अली, सभासद जनार्दन यादव, सभासद प्रतिनिधि राजेश यादव, और नगर पंचायत के कर्मचारी भीम, रुदल, नागेश्वर, पिंटू, नंदलाल,राजू, धर्मेंद्र मुकेश मिर्जा शत्रुघ्न, बबलू, सतीश, संजय सहित सैकड़ो कर्मचारीगण रैली में मौजूद रहे।