गाडरवारा। जिला नरसिंहपुर के इतिहास में पहली बार अहिरवार समाज संघ भारत एवं संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक महिलाओं का, एक दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन श्री कुटी मैरिज गार्डन गाडरवारा में किया जा रहा है। महिला अधिवेशन आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ममता सूर्यवंशी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रहेगी। जो कि महिला सशक्तिकरण, निडर, निर्भीक होने सहित महिलाओं को कुरीतियों, पाखंडवाद से दूर रहने का महिला अधिवेशन में सभी को जागरूक करेगी। विशेष अतिथि श्रीमती राधाबाई अहिरवार ब्लाक अध्यक्ष चीचली होगी। जबकि अध्यक्षता श्रीमती सविता अहिरवार जिलाध्यक्ष अहिरवार समाज महिला प्रकोष्ठ जिला नरसिंहपुर करेगी। अहिरवार समाज महिला अधिवेशन में समाज के वरिष्ठ अधिकारी, प्रबुद्ध जन, समाजसेवी इत्यादि विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किये गये है।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्री जगदीश सूरवंशी मुख्य मार्गदर्शक के तौर पर रहेगें। अधिवेशन के संयोजक श्री प्रदीप अहिरवार संभागीय अध्यक्ष जबलपुर एवं जिला नरसिंहपुर प्रभारी ने बताया है कि हमारी अहिरवार समाज के महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी थे। जिन्होंने सन 1942 में अंग्रेजों से लडा़ई लडी़ थी। आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों द्वारा वीर मनीराम अहिरवार जी के सीने में चलीं गोली से वीरांगना गौरा देवी जी शहीद हुए थी। लोगों ने वीर मनीराम जी को धोके से अंग्रेजों की गुप्त जेल में पहूँचा कर उनकी सजा ए मौत दिलवाई। जातिगत आधार पर वीर मनीराम जी को इतिहास के रिकार्ड से गायब करवा कर अहिरवार समाज के, शूरवीर को शहीद का, सम्मान से वंचित किया गया। जिनके लिए सम्मान की आवाज अधिवेशन में ज्ञापन के माध्यम से पुरजोर उठेगी।