डीएम एवं सीडीओ के निर्देश पर 100 दिवसीय क्षयरोग कार्यक्रम का हो रहा क्रियान्वयन।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर पड़रौना में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में जनपद में कार्यरत टीबी कर्मचारियों के लगातार
परिश्रम से प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करते हुये 22वे स्थान से 8वे स्थान पर पहुँच गया है।जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी गुँजन द्विवेदी के निर्देश पर जनपद में 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान का क्रियान्वयन भी चल रहा है
जिसके अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के क्षेत्र में रहने वाले उच्चजोखिम वाले व्यक्तियों जैसे 60 वर्ष के ऊपर,सुगर के रोगी,बीपी के रोगी,धूम्रपान करने वाले,मदिरापान करने
वाले,पुराने टीबी रोगी तथा टीबी रोगी के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करते हुये टीबी के लक्षणों वालों के बलगम की जाँच करायी जा रही है।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण की पोटली देने का अभियान भी जिला अधिकारी एवं सीडीओ के निर्देश पर तीव्र गति से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पड़ रही कड़ाके की ठंड में सीएमओ
डॉ सुरेश पटारिया एवं डीटीओ डॉ एस.एन.त्रिपाठी द्वारा गोद लिये गये टीबी रोगी के गाँव नादह के किरावन टोला पहुँचकर तीसरे माह की पोषण पोटली जिसमें गुड़,भुना चना,मूँगफली का दाना, सत्तू,गजक एवं प्रोटीन पाउडर सौंपे एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिया
तथा उनके खाते में प्रतिमाह भेजी जाने वाली एक हजार रुपये निक्षय पोषण योजना की भी जानकारी लिये।सीएमओ ने ग्रामीणों को टीबी रोग के बारे में बताते हुये कहा कि जिनको भी दो हफ्ते से खाँसी एवं बलगम आ रहा हो,भूख न लगना,शाम को बुखार होना
, गले मे गाँठ होना,बाँझपन आदि लक्षण हो वह तत्काल अपनी जाँच नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य कराये।इस दौरान निक्षय मित्र नोडल आशुतोष कुमार मिश्र,एसटीएस मेडिकल कालेज के सन्दीप मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।