कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य प्रताप सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के लक्ष्मीगंज में राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का आयोजन लक्ष्मीगंज हरि ओमकार मल इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वर्गीय सुदामा सिंह के स्मृति द्वारा आयोजित विराट कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि आदित्य प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि शिव शंकर यादव संचालन पवन उपाध्याय रेफरी बजरंगी यादव ने किया।
जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों ने लगभग दो दर्जन से ज्यादा की जोड़ी की संख्या में पहलवानों ने अपना गांव आजमाएं रविवार को लक्ष्मीगंज इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि आदित्य प्रताप सिंह ने हिमाचल के बाबा लाठी पहलवान पंजाब के विक्की पहलवान का हाथ मिलवा कर कुश्ती की शुरुआत कराई और दोनों पहलवानों ने बराबर पर रहे दंगल में और भी पहलवान रवि यादव कानपुर, बबलू गोरखपुर, गुनटु दिल्ली, गयासुद्दीन गोरखपुर, अमरेंद्र थापा नेपाल, पप्पू यादव पडरौना, लकी थापा नेपाल, इस तरह से लगभग दो दर्जन से ज्यादा पहलवानों ने कुश्ती में अपना दाव आजमाया और कुछ पहलवानों की जोड़ी बराबर पर रही कुछ पहलवानों ने अपनी जीत हासिल की कुश्ती को संबोधित करते हुए कुश्ती के आयोजक पहलवान धनंजय सिंह ने कहा की कुश्ती कल एक परंपरागत खेल है ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेलों में युवा भाग लेकर जहां अपने प्रतिभा को निखारने का सुगम व सुलभ मौका प्राप्त करते हैं वही स्वस्थ व निरोग रहने के साथ ही ख्याति तथा उन्हें ऊंचाई तक जाने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस कुश्ती कार्यक्रम में गोरखपुर के पार्षद शेखर सिंह आशुतोष गोविन्द गोलू बाबू विजेंद्र गोविन्द प्रिंस बाबू, गंगा शरण सिंह, श्री दीनानाथ सिंह, अरुण सिंह, सहित तमाम लोग कुश्ती दंगल का आनंद उठाया।