संगठन में शक्ति निहित है और प्रेस क्लब सभी पत्रकारों को लेकर चलेगा श्री शर्मा।
दतिया आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार की दोपहर 12 स्थानीय हनुमानगढ़ चेतन दास महाराज आश्रम मंदिर पर दतिया जिले के समस्त पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें दतिया जिले में पूर्व में संचालित प्रेस क्लब संगठन को पुनर्गठित करने के संबंध में चर्चा हुई और संगठन की रूपरेखा तैयार की गई है। इस आवश्यक बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा ने की। उनके नेतृत्व में दतिया जिले के समस्त पत्रकार बंधु बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव के रूप में दतिया के प्रेस क्लब पत्रकार संगठन को पुनः सक्रिय करने एवं पुनर्गठन पर विचार किया गया। जिस पर सभी ने समर्थन करते हुए नए सिरे से संगठन तैयार करने की बात कही। वही इस संगठन के माध्यम से सभी पत्रकारों के हित, उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया
और अधिकतर दतिया जिले में पत्रकारों के साथ आ रही कार्य करने में चुनौती एवं समय-समय पर हो रहे घटनाक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए एक ताकत के रूप में संगठित होने की बात कही तथा इसी के साथ प्रेस क्लब संगठन के पुनः जीवित होने के पश्चात इसमें निर्वाचन एवं सर्वसम्मति की प्रक्रिया अपनाकर अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी गठित किए जाने की का समर्थन किया गया। वर्तमान अध्यक्ष अशोक शर्मा ने अध्यक्ष पद से स्तीफा देते हुए नए अध्यक्ष के साथ नई कार्यकारिणी के चुनाव की अनुशंसा की। बैठक में दीपक शर्मा और विनोद कुशवाहा को सदस्यता प्रभारी बनाया गया, नए सदस्य बनाने हेतु सात दिवस का समय दिया गया। इस बैठक के माध्यम से शुरू हो रहे पत्रकार प्रेस क्लब की प्रत्येक माह पत्रकारों की बैठक आयोजित करने की भी प्रस्ताव पास किया गया।
जिसमें सभी पत्रकारों की परेशानी एवं उनके विचार सामने आ सके ओर उनकी समस्याओ पर ध्यान दिया जा सके। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा ने सभी पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति निहित है और प्रेस क्लब सभी पत्रकारों को लेकर चलेगा और सबके सम्मान की लड़ाई लड़ेगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, रविन्द्र कुशवाह, अरविन्द्र सेन, नवल यादव कक्का, राधा बल्लभ मिश्रा, राजेन्द्र पटवा, संजय पुरोहित, विकास वर्मा (जड़िया), नयन गोस्वामी, विनोद कुशवाह, हनीफ खान, रमाकांत मिश्रा, राजीव मिश्रा, अनूप सिंह जाट, रवि रायकवार, रविदीप लिटौरिया, आशुतोष मिश्रा, ज्ञान वर्धन तिवारी, सुनील साहू, विकास मिश्रा, अखिलेश दांतरे, हरीश तिवारी, जगत शर्मा, भानु शर्मा मौजूद रहे।