कबीर मिशन समाचार
नीमच। मध्य प्रदेश योग आयोग भोपाल की अध्यक्षता में 29 अगस्त 2023 को जूम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें विस्तार से चर्चा की गई जिले के प्रत्येक गांव ,वार्ड ,पंचायत पर योग समिति का गठन करवा कर योग क्लास का संचालन और योग शिक्षक व स्थान सुनिश्चित करने पर विमर्श किया किया गया l
मध्य प्रदेश योग आयोग भोपाल के आदेश अनुसार नीमच में जिला योग समिति का गठन हुआ l समिति में शासन की जानकारी के अनुसार नीमच जिले की प्रथम बैठक जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा साहब की उपस्थिति में सकुशल संपन्न हुई l मध्य प्रदेश शासन योग आयोग भोपाल के आदेश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी नीमच जिले के पदेन सचिव पदाधिकारी रहेंगे l इसी प्रकार जिला योग प्रभारी शबनम खान जिला नीमच की सह सचिव पदाधिकारी रहेंगी l
जिला योग समिति के अध्यक्ष श्री गुणवंत जी गोयल, उपाध्यक्ष श्री बालकृष्ण सोलंकी , कोषाध्यक्ष श्री श्यामलाल मालवीय, के नाम प्रस्तावित हुए जिसे सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए l आठ सदस्य कार्यकारिणी में लिए गए जो क्रमशः श्रीमती अरुणा सिंहल, श्वेता जोशी ,श्री आनंद शर्मा ,श्री नकुल जैन, श्री चैन सिंह सिसोदिया ,श्री जगमोहन कटारिया ,श्री मनोहर भारद्वाज, श्री उमाकांत पुरोहित ऐसे नीमच जिले में 11 सदस्यों की समिति बनाई गई l उसके बाद नीमच ,जावद ,मनासा, विकास खंड समिति की बैठक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,जिला योग प्रभारी, विकास खंड योग प्रभारी , अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, की उपस्थिति में ली गई l नीमच जिले के प्रत्येक विकास खंड में पांच समिति के सदस्य बनाए गए अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष , तीन सदस्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड के पदेन सचिव पदाधिकारी रहेंगे l व विकासखंड योग प्रभारी पदेन सह सचिव पदाधिकारी रहेंगे l जिला अध्यक्ष श्री गुणवंत जी गोयल ने बताया कि हम सभी संगठन समिति मिलकर नीमच जिले के तीनों विकासखंड के प्रत्येक गांव वार्डों में समिति बनाकर नीमच जिले को योग के क्षेत्र में योग मय बनाएंगे शासन की मनसा अनुसार नीमच जिले को युद्ध स्तर पर जिला समिति व विकासखंड समिति मिलकर कार्य करेगी l हम सब मिलकर नीमच जिले के अंतिम गांव तक प्रत्येक घर आंगन में योग कक्षाएं संचालित करना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा l
जिला योग प्रभारी शबनम खान ने बताया कि मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र का संचालन भी जिला योग प्रभारी व जिला योग समिति के माध्यम से किया जाएगा l
सहायक संचालक श्री मांगरिया जी ने बताया कि जिला, विकासखंड एवं ग्राम वार्ड योग समितियां का पंजीयन मध्य प्रदेश योग आयोग भोपाल कार्यालय में किया जाएगा l