विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया के निर्देशन में आज रविवार को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत
साक्षरता परीक्षा में 1665 परीक्षा केन्द्रों पर 90858 नव साक्षरओं की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में सभी शासकीय एवं आशा की स्कूलों के समस्त स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस के छात्र एवं सामाजिक चेतना केंद्र के अक्षर साथियों ने सहयोग प्रदान किया।
परीक्षा में जहां एक और सिरोंज विकासखंड के ग्राम देहरी में नव साक्षर पति-पत्नी रमेश कुमार शर्मा एवं सुखवती शर्मा ने साथ-साथ साक्षरता परीक्षा दी। वहीं नटेरन विकासखंड के ग्राम सतपाडाहाट में नंद अंजू विश्वकर्मा एवं भोजाई विनीता विश्वकर्मा ने साथ में परीक्षा दी। डीपीसी श्री आरपी लखेर ने बताया कि जिले में 2000 अक्षर साथियों एवं
विकासखंड व जन शिक्षा केंद्र के साक्षरता समन्वयकों सहित बीआरसीसी की सहायता से कार्यक्रम अंतर्गत अक्षर व संख्या ज्ञान के साथ-साथ असाक्षरों को शासकीय योजनाओं की जानकारी
देने, उन्हें डिजिटल साक्षरता भी प्रदान कर उन्हें मोबाइल से होने वाले फ्रॉड से बचने के उपाय भी बदलाते हैं एवं शासकीय योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्याओं के लिए स्कूल में की जाने वाली सुविधाएं
, आत्मरक्षा से संबंधित जानकारियां भी दी जाती हैं। जिले में अनेक ग्रामों में महिलाओं ने परीक्षा पूर्व वातावरण निर्माण करने एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर लाने के लिए भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया। अनेक स्थानों पर रंगोली बनाई गई एवं परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
डीपीसी श्री लखेर ने बताया कि परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की पोर्टल पर दर्ज किए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है जो भी नव साक्षर यदि इस परीक्षा में असफल होते हैं तो उन्हें आगामी परीक्षा में पुनः बैठने की पात्रता रहेगी।