प्राथमिकता के आधार पर कराएंगे राशन कार्डधारकों के यूनिट ई-केवाईसी: कृष्ण गोपाल पाण्डे
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर जनपद के राशन कार्डधारकों के सदस्यों की ई-केवाईसी को प्राथमिकता पर पूरा कराया जाएगा,साथ ही राशन डीलर दुकानों से राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण को सुदृढ़ करते हुए वितरण प्रत्येक माह कराया जायेगा।
उक्त बातें जिले के नवागत जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डे ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि राशन वितरण प्रणाली को सुदृढ़ तरीके से कराना,सुनिश्चित किया जाएगा।
बता।दे की शासन ने जनपद गोंडा के जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डे को जिला पूर्ति अधिकारी कुशीनगर नियुक्त किया है,जो मंगलवार को जनपद में जिलापूर्ति अधिकारी ने पदभार ग्रहण कर कार्य प्रारंभ कर लिया है।