को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट्स (New Delhi to Prayagraj Flights) शुरू करने का ऐलान किया है. यह कदम उन श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो महाकुंभ मेले
(Maha Kumbh Mela 2025) में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं.
एयर इंडिया ने 25 जनवरी से 28 फरवरी तक इस रूट पर नियमित उड़ानों की सेवा शुरू करने की घोषणा की है.दिल्ली-प्रयागराज के बीच हवाई यात्रा की बढ़ी डिमांडमहाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के कारण दिल्ली
और प्रयागराज (Delhi to Prayagraj Flights) के बीच हवाई यात्रा की डिमांड बढ़ जाती है. एयर इंडिया अब यात्रियों को दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से दिल्ली (Flights between Delhi and
Prayagraj) के बीच सुविधाजनक उड़ानों की सुविधा प्रदान करेगी. इससे यात्रा करने वालों को समय बचाने और बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा.
26 January 2025 Speech: 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे दे आसान भाषण Important days of India