कॉम्बिंग गश्त, जिला दतिया। दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में दिनांक 13 ब 14.07.24 की रात्रि में समस्त एसडीओपी के नेतृत्व में थानावार टीमें गठित कर स्थाई, फरार वारंटियों की धरपकड और गुंडा, बदमाश सहित अपराधिक लोगों की निगरानी हेतु रात्रि कॉम्बिग गश्त की है रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान थानावार पुलिस टीम ने 08 स्थाई वारंटी, 77 गिरफ्तार वारंटी, 03 जिलाबदर अपराधियो, 73 हिस्ट्रीशीटर बदमाश, 119 गुण्डों को चैक किया गया, 186 निगरानी गुण्डा बदमाशों को चैक किया गया, 03 प्रकरण आबकारी के पंजीबद्ध किए गए।
रात्रि में थाना भांडेर ने अवैध हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे 01 बदमाश को 315 बोर हथियार के साथ गिरफ्तार किया, जिले के सभी थाना प्रभारियों ने शनिवार की रात 11 बजे से अपने क्षेत्र में गश्त शुरू की। रात को घूमने वालों को रोककर पूछताछ की गई। बाइक कार सहित अन्य वाहनों की जांच की गई।
बदमाशों को शांति बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए, गश्त के दौरान पुलिस ने 200 से अधिक हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा बदमाशों की रात में चेकिंग की और उन्हें आपराधिक, असामाजिक कार्यों से दूर रहने की हिदायत दी। आगामी मोहर्रम के त्यौहार पर समय शांति बनाए रखने एवं अपराध करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।