मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर हाटा स्थानीय नगर में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियम नो हेलमेट नो फ्यूल 26 जनवरी 2025 से लागू हुई इसी क्रम जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज
के द्वारा भी इस नियम को जिले में कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए लेकिन कुशीनगर के हाटा में इस नियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा नगर के गांधी चौक पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर हमारी मीडिया टीम पहुंची जहां देखा गया बिना
हेलमेट खुलेआम पेट्रोल दिए जा रहे जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है वही हाल हाटा के रामपुर बुजुर्ग में भी पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट तेल दिया जा रहा पूछने पर कर्मचारी बोलते दो तीन दिन का मोहल्लत दिया गया है।
अब सवाल यहां खड़े हो रहे की 26 जनवरी आज 8 दिन से ऊपर हो गए और जिला अधिकारी के आदेशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाया जा रहा है।