कबीर मिशन समाचार। राजकुमार स्टेट रिपोर्टर
लीमाचौहान/सारंगपुर/राजगढ़|- बरसात का समय है और नालियों से लेकर बस स्टैण्ड तक गंदगी बिखरी पड़ी है।एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है दूसरी ओर खुले आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
बात करें सार्वजनिक मूत्रालय की तो वहां भी गंदगी का अंबार लगा है। मूत्रालय के अंदर देखने से लगता है सालभर से कोई सफाई नहीं हुई, साथ हि बाहर भी सेम कन्डीशन बनी पड़ी है। और बड़ी बात पास मे होटल होने से गंदगी के उपर बैठी मक्खीया खाद्य सामग्री पर आके बैठ जाती हैं। जिससे कई जानलेवा बिमारियां पनप रही है, लेकिन किसी का कोई ध्यान नहीं ।
समय पर सफाई नहीं होने से आम जनता भी परेशान हो रही है। और पास ही कूड़े दान में कचरा डालने के कारण बेसहारा पशु यहां मुंह मारते रहते हैं। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इसके बावजूद ग्राम पंचायत की ओर से समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। क्या अब भी कोई अला अधिकारी देंगे ध्यान? या बनता रहेगा लिमाचौहान बीमारी का घर?