वित्तीय अनियमितता बरतने पर जी आर एस को नोटिस जारी।
कबीर मिशन समाचार खरगोन ब्यूरो विशाल भमोरिया।
खरगोन। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कसरावद जनपद के कामोदवाड़ा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक धर्मेंद्र मीणा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। इन्हें 21 फरवरी तक अपना जवाब समक्ष में उपस्थित होकर देना होगा। पीएम आवास की राशि के मामले में एक समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने संज्ञान लेकर जनपद सीईओ से इसकी जांच कराई गई। समक्ष में उपस्थित होकर जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जांच में वित्तीय अनियमितता करना पाया गया है।