दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
राज्य शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण)
अधिनियम- 2015 के तहत नवगठित बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अरविन्द उपाध्याय ने मय स्टाफ (आईसीपीएस) सौजन्य भेंट कर शुभकामनाएं दी। बाल संरक्षण और देखरेख गतिविधियों आदि के बारे में व्यापक चर्चा की। इस अवसर पर समिति सदस्य रामजी शरण राय ने बाल अधिकार पुस्तक उपस्थित सभी को भेंट की।
इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती कल्पना राजे बैस, सदस्यों में सर्वश्री रामजीशरण राय, संतोष तिवारी, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, वैभव खरे उपस्थित रहे। वहीं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमती मनीषा गुप्ता के साथ ही
धीरसिंह कुशवाहा, कौरव, हेमंत नामदेव, यशदीप राजपूत, राजीव चौबे, कुश मिश्रा, मनीष शर्मा, आकाश श्रीवास्तव, घनश्याम सहित अन्य स्टाफ साथी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समिति सदस्य संतोष तिवारी ने दी।