कबीर मिशन समाचार,
विरेन्द्र सिसोदिया उज्जैन
में 306 कैमरों से यातायात का सख्त पहरा, चालान पर तुरंत कार्यवाही, ओवरस्पीड, रेड लाइट उल्लंघन पर होगी सख्ती, बाहरी वाहनों पर भी लगेगा जुर्माना।आई टी एम एस को एन आई सी से जोड़ा गया।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत उज्जैन शहर के विभिन्न चौराहा एवं मार्गों पर लगभग 306 कैमरे लगाए गए हैं जिसमें 12 स्थान पर ओवर स्पीड डिटेक्ट कैमरा 16 स्थानों पर आरएलव्हीडी कैमरे लगाए गए हैं।
अभी तक आइ.टी.एम.एस. के माध्यम से केवल प्रदेश के वाहनों की कार्यवाही की जा सकती थी. अब आई टी एम एस को एन आई सी से जोड़ दिया गया है जिससे प्रदेश के बाहर के वाहनों के भी चालान बनाये जा सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कनपुरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ प्रतिदिन चौराहो पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को एस.एम.एस. एवं कॉल के द्वारा
सूचित करने के साथ ही नोटिस घर पर भी तामिल कराया जायेगा, वाहन मालिक यू.एम.सी. सेवा ऍप के माध्यम से फाइन भर सकेंगे, जिन वाहन मालिकों द्वारा फाइन नहीं भरा जायेगा उनके वाहन एवं लाइसेंस सम्बंधित कार्यवाही अवरुद्ध रहेगी।
हेलमेट नहीं लगाने, सीट बेल्ट नहीं पहने, ओवर स्पीड एवं रेड लाइट वायलेशन करने वालों के विरुद्ध प्रतिदिन चालान जारी किए जाएंगे। इस कार्यवाही के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा।
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply