कबीर मिशन समाचार पत्र-शाजापुर
मांगीलाल भिलाला तहसील संवाददाता शाजापुर
जिला शाजापुर – शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के समीप देवास-मक्सी रेलवे लाइन पर रविवार को इन्दौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया।
जीआरपी पुलिस ने बताया मक्सी रेलवे फाटक के पास एक 65 वर्ष वृद्ध अचानक ट्रेन के सामने आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वृद्ध की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। वृद्ध के सीधे हाथ पर रामसिंह लिखा हुआ है। वृद्ध की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वृद्ध ने आत्महत्या की या ओर कोई कारण है, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। वृद्ध के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है। जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।