कबीर मिशन समाचार,
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ,
गरोठ 1अप्रैल 2022, संगठन की दृष्टि से जिला गरोठ भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में जिले की चारों तहसीलों से सैकड़ों किसानों ने बीमा कंपनी के द्वारा अनियमितता के विरोध में बीमा कंपनी का पुतला फूंक कर रैली व धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन की प्रमुख मांग बीमा कंपनी द्वारा 2020 व 2020-21 की बीमा सूची पटवारी हल्के अनुसार एक सप्ताह के भीतर मुहैया कराई जाए, नहीं तो भारतीय किसान संघ द्वारा डेरा डालो घेरा डालो अभियान के द्वारा जिला व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन व बीमा कंपनी की रहेगी। इस अवसर पर गरोठ जिला प्रभारी , प्रांत, जिला, व तहसील कार्यकारिणी के पदाधकारियों सहित किसान उपस्थित थे।