कुल 119 छात्राओं को रु. 6,65,000/- की स्कॉलरशिप्स वितरित की गईं
इंदौर, 25 सितम्बर, 2023: इंदौर शहर का जाना-माना आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर एक दशक से वरिष्ठजनों की दृढ़ता से सेवा कार्य करता आ रहा है। लेकिन इसकी सेवाएँ सिर्फ बुजुर्गों के कल्याण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सेंटर अपनी सार्थक पहलों के तहत विभिन्न क्षेत्रों में समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। इसमें गरीब वर्ग की मेधावी बालिकाओं की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति की योजना ‘विद्या’ सबसे प्रमुख है। सेंटर द्वारा हाल ही में ‘विद्या’ के आठवें वार्षिक स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य साधनहीन परिवारों की बालिकाओं को स्कॉलरशिप के माध्यम से समाज सेवा के उत्तम प्रकल्प एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है। 21 सितम्बर, गुरुवार को सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टर भारत रावत, कार्डियोलॉजिस्ट एवं लाइफ स्टाइल गाइड, मेदांता हॉस्पिटल, इंदौर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आनंदम की ‘विद्या’ पहल के तहत कुल 119 छात्राओं को रु. 6,65,000/- की स्कॉलरशिप्स प्रदान की गईं, जिसका विवरण इस प्रकार है: स्कूल लेवल पर स्कूलों के 93 छात्रों को 3,72,000 रु. की राशि वितरित की गई। इन स्कूलों में ऐम फॉर सेवा गर्ल्स स्कूल, खातेगाँव; हरिओम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय; इरा एकेडमी, माचल, बूनसून हायर सेकेंडरी स्कूल; और दिव्या कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी के नाम शामिल हैं। वहीं, प्रोफेशनल कोर्सेस के अंतर्गत 4 व्यावसायिक कलेजों की 26 छात्रों को 2,93,000 रु. की राशि वितरित की गई। इनमें एक्रोपॉलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलोजी , प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, एक्रोपॉलिस फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट और एक्रोपॉलिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के नाम शामिल हैं।
श्री नरेंद्र सिंह, अध्यक्ष, आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर, कहते हैं, “आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखने और वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण कई बुद्धिमान और मेधावी बालिकाएँ उचित शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती हैं। उनकी इस आवश्यकता और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को आनंदम गहनता से समझता है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने में धन आड़े न आए, इसके लिए विद्या पहल निरंतर रूप से उनके साथ-साथ चलती रहेगी, और उन्हें उज्जवल भविष्य प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।”
श्री एस. बी. खंडेलवाल, सचिव, आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर, कहते हैं, “विद्या कार्यक्रम पूर्ण रूप से डोनेशंस पर आधारित है। इस नेक कार्य में हमें आनंदम के सदस्यों के अतिरिक्त न सिर्फ देश, बल्कि विदेश के दानदाताओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह सहयोग हमें सतत रूप से निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा करते रहने के लिए प्रेरित करता है। हम समस्त दानदाताओं का ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं और इस नेक कार्य में सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद् अर्पित करते हैं।”
श्री खंडेलवाल ने बताया कि स्कॉलरशिप के उपरोक्त वितरण के साथ आनंदम अब तक कुल 654 छात्राओं को (473 स्कूल लेवल 57 वोकेशनल और 124 प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए कुल रु. 31,57,000/- की स्कॉलरशिप्स प्रदान कर चुका है। आनंदम समाज के गरीब वर्ग की बेटियों को विद्या योजना का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अनुरूप, इंदौर से 120 किलो मीटर दूर आदिवासी बहुल इलाके खातेगांव की ‘ऐम फॉर सेवा’ द्वारा संचालित स्कूल की 334 छात्राओं को अब तक कुल 9,76,000 रु. की स्कॉलरशिप्स प्रदान की जा चुकी है। इस संस्करण में भी ‘ऐम फॉर सेवा’ की 60 छात्राओं को 2,40,000 रु. की स्कॉलरशिप्स प्रदान की गई हैं।
गौरतलब है कि आनन्दम अपने वरिष्ठ सदस्यों के कल्याण से संबंधित गतिविधियों के अतिरिक्त अपने मिशन ‘टू गिव बैक टू सोसाइटी’ के अनुरूप समाज कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करता है, जिनमें से ‘विद्या’ इसका फ्लैगशिप कार्यक्रम है। विद्या कमिटी द्वारा गठित इस कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह, एस. बी. खंडेलवाल और सुश्री मीनू चौरसिया द्वारा किया जाता है। उक्त कार्यक्रम ‘विद्या दान महादान है’ की तर्ज पर ‘विद्या’ पहल की नींव आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाली मेधावी बालिकाओं की शिक्षा हेतु 15 जून, 2016 को रखी गई थी। विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली शिक्षा (कक्षा 9 से 12 तक), वोकेशनल और प्रोफेशनल कोर्सेस, जैसे कि इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, डेंटल, नर्सिंग आदि के लिए मेधावी बालिकाओं को स्कॉलरशिप्स प्रदान की जाती हैं।