जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिन गुरुवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 20 विक्रमादित्य नगर छठ घाट पोखरा पर चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व के पहले दिन नहाय खाय, दूसरे खरना, तीसरे दिन सूर्यास्त के समय सूर्यदेव को अर्घ्य और छठी माता की पूजा करने के बाद आखिरी दिन सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा।लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे क्षेत्र में आस्था के साथ पूरे धूम धाम से मनाया जा रहा है।
चार दिनों तक चलने वाले छठ त्योहार का आज तीसरा दिन बृहस्पतिवार को तीसरे दिन वर्ती महिलाएं डूबते सूर्य अर्घ्य देकर पुत्र के लंबी उम्र की कामना की।नगर पंचायत रामकोला के खेतान मिल पोखरे पर बना छठ घाट, प्राचीन धर्मसमधा मंदिर, अमवा, दुबौली,धनौजी खास, मोती पाकड़,
अमडरिया,पपउर,फरना,मोरवन, चन्दरपुर ,देवरिया बाबू, सहित सभी छोटे बड़े तालाब पर छठवर्ती महिलाओं ने देवी गीत के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार के सुख शांति के साथ पुत्र के लंबी उम्र की कामना कर आशीर्वाद मांगा।