जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला के ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने 23 दिसंबर को रात में अपनी दादी स्वर्गीय राजमती देवी के पुण्यतिथि पर अस्पताल में अपने तरफ से अपने दादी के 9वी पूण्यतिथि 23 दिसंबर रात को तमाम गरीब असहाय निराश्रित दिव्यांग एवं संयुक्त जिला अस्पताल सम्बन्ध स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज कुशीनगर में गरीब भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए नि० शुल्क भोजन का सहयोग दिया।
जिसको उनके प्रतिनिधि सुरेन्द्र भाई शर्मा नंदवंशी सामाजिक कार्यकर्ता के हाथों नि०शुल्क भोजन वितरण किया गया साथ में संयुक्त जिला अस्पताल कुशीनगर के कर्मचारि उपस्थित थे इस पावन पूनित कार्य में सभी सहयोग करने वाले सभी उच्च अधिकारी एवं गणमान्य लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।