आष्टा – आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में विश्व दयालुता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने दयालुता की शपथ ली।विद्यालय के प्राचार्य अजब सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को दयालुता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें दूसरों के प्रति सहानुभूति और करुणा का भाव रखने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों ने दयालुता की शपथ ली और अपने जीवन में दयालुता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।अजब सिंह राजपूत ने आगे ओर कहा,की ‘दयालुता हमारे समाज को मजबूत बनाती है और हमें एक दूसरे के प्रति सहानुभूति और करुणा का भाव रखने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया और विद्यार्थियों को दयालुता के महत्व के बारे में बताया।
विद्यालय में दयालुता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए और विद्यार्थियों ने दयालुता के महत्व पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री महेंद्र सिंह मालवीय बाबूजी, जनशिक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी, रजनीकर माहेश्वरी,जय प्रकाश नागलिया,श्रीमती रीना लाल, श्री हबीब खान,श्री धरमपाल महेश्वरी, श्री जितेंद्र कुमार गुठानिया,संगीता ढोके,आदि उपस्थित रहे।