जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के तमकुहीराज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व
क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री/ निष्कर्षण/ परिवहन के रोक थाम हेतु चलाये जा रहे।
अभियान के क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा बुधवार को छोटी गोरड़िया जहां से नवगांवा जाने वाली रोड पर खड़ा हो कर एक व्यक्ति टेम्पो का इंतजार कर रहा था।
तभी मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने एक अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त जो कि बिहार प्रांत के पश्चिमी चम्पारण थाना धनहा क्षेत्र का रहने वाला सुखल बैठा पुत्र रजई बैठा
निवासी मुसहरी बीन टोली थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 किलो 506 ग्राम नजायज अवैध गांजा व 2200 रुपये नगद बरामद किया गया।
थाना विशुनपुरा प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !