कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा जिले के शासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाएं गए 13 शिक्षकों का जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक-एक दिवस का वेतन काटे जाने के आदेश जारी किए है तथा शैक्षणिक स्तर न्यून पाए जाने वाले विद्यालयों के संस्था प्रधान को चेतावनी पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यालयों में दर्ज विद्यार्थियों के विरूद्ध उपस्थिति, निर्धारित समय में स्कूलों का संचालन, शिक्षकों की उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता चैक करने हेतु एसडीएम, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को 15 जुलाई को विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने हेतु निर्देशित किया था।
निरीक्षण के दौरान शिक्षक सुनील शर्मा प्राथमिक विद्यालय रोझाना, शिक्षिका संगीता कुम्भकार प्रा.विद्यालय भेंसोदा, शिक्षक साधना भारती माध्यमिक विद्यालय गुराडिया खाती, शिक्षक गिरीराज कुशवाह प्रा.वि.पिपलिया नानकार, शिक्षक दुलालाल मालवीय प्रा.वि.आमलिया, शिक्षक नारायण सिह सिसोदिया, शिक्षक रूपचंद शर्मा मा.वि.आम्बाबडोद, शिक्षक नरेश जैन मा.वि.कुबडियाखेडी, शिक्षक लाडकुवंर जाधव, शिक्षक प्रभूलाल कलवाडिया क.प्रा.वि.कानड़, शिक्षक विष्णुप्रसाद शर्मा मा.वि.नान्याखेडी, शिक्षक गिरीराज शर्मा प्रा.वि.किशनपुरा, शिक्षक अरविन्द मेहर मा.वि.निशानिया विद्यालय में अनुपस्थित पाएं गए, जिनका एक-एक दिवस का वेतन काटा गया है। साथ ही माध्यमिक विद्यालय आवर, प्राथमिक विद्यालय गुरूखेडी, प्राथमिक विद्यालय रोझाना, प्राथमिक विद्यालय अमलिया, उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बडागांव, कन्या प्राथमिक विद्यालय कानड, माध्यमिक विद्यालय नान्याखेडी, प्राथमिक विद्यालय राजाखेडी में शैक्षणिक स्तर न्यून पाए जाने के कारण संबधित संस्था प्रधान को चेतावनी पत्र जारी किए गए। इसके साथ ही जिन शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण निर्धारित गुणवत्ता का नही पाया गया उन शालाओं के मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले समूह को आवश्यक निर्देश संबंधित जनपद सीईओ द्वारा जारी किए गए है।