एक शाम राष्ट्र के नाम गायन प्रतियोगिता 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर
गोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश
9009559097
द यंग माइंड वेलफेयर सोसाइटी एवं कृषि विकास सोसाइटी के तत्वावधान में संपन्न हुआ जिसमें ताल एवं जावरा के प्रतिभाशाली गायक एवं गायिकाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले मोहम्मद इमरान जावरा द्वितीय स्थान पर मोहम्मद अजीज खान जावरा तृतीय स्थान पर राजेंद्र दायमा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश जी परमार अध्यक्ष नगर पंचायत ताल मुख्य अतिथि मनीष जी राठौर श्याम महेश्वरी व्यापारी महासंघ ताल नटवर सोनी व्यापारी महासंघ ताल गोवर्धन जी पोरवाल आजादमेव विशेष अतिथि समस्त पार्षद नगर पंचायत उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रशांत शुक्ला ने किया कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका माणक सोनी रामप्रसाद परमार महमूद एडवोकेट जावरा के द्वारा निर्णय लिया गया कार्यक्रम के के अंत में पधारे हुए अतिथियों का आभार मोहित शर्मा ने वयक्त किया