– पंचायत उप चुनाव हेतु 19 फरवरी को होगा मतदान।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव हेतु अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव कार्यक्रम के अनुसार विकास खंड रामकोला में रिक्त हुए पदों हेतु नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई। विकास खंड रामकोला में प्रधान
पद के एक पद के लिए चार ,क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु दो एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दो नामांकन दाखिल हुए। आरो अभय कुमार ने बताया कि विकास खंड रामकोला के ग्राम पंचायत कठघरही व क्षेत्र पंचायत संख्या 56 तथा 16 रिक्त थे जिन पर उप चुनाव हो रहा है।
ग्राम पंचायत कठघरही में प्रधान पद हेतु पंकज चौरसिया, सोनी देवी, रमेश चौरसिया, रोहित कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 56
कुसुम्महा से इरशाद एवं नामांकन क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 16 दिहुलिया मनियां छपरा से प्रेमलता ने नामांकन दाखिल किया।
रिक्त पदों पर हो रहे चुनाव में दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 10 फरवरी एवं नामांकन पत्रों की वापसी तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन 11 फरवरी को होगा। इन पदों के लिए मतदान 19 फरवरी को होगा।