राजगढ 26 नवम्बर, 2024 उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिले की नवीन निर्मित विकासखण्ड़ स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों/संस्थाओं के माध्यम से प्रारम्भ तथा संचालित कराया जाकर मृदा नमूना परीक्षण प्रारंभ कराए जाने हेतु युवा उद्यमीयों/संस्थाओं से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये गये हैं।
शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार युवा उद्यमियों/संस्थाओं की पात्रता एवं अपात्रता की अंतिम सूची तैयार कर आवेदकों को किसी प्रकार की दावा-आपत्ती है, तो वह जारी तिथि से आगामी कार्यालय के तीन दिवसों में अपनी दावा आपत्ति लिखित रूप सें अधोहस्तक्षरी कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
और अधिक पढ़ें – ONGC Recruitment 2024 : ONGC लिमिटेड कंपनी में अप्रेंटिसशिप की नई भर्ती (No Exam) इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !