ओपन जिम लोकार्पण ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डा हिरालाल अलावा एवम विकास शर्मा वार्ड नं 2 पार्षद की अध्यक्षता में नेहरू पार्क मनावर किया गय।
कबीर मिशन समाचार धार
राष्ट्रीय जयस सुप्रीमो मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा और कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, मजदूर कांग्रेस, इंटक कांग्रेस, उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ, कॉंग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग, सभीकांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 10 लाख की लागत से ओपन जिम का लोकार्पण शुभारंभ डॉ हीरालाल अलावा ने किया उन्होंने कहा जान है तो जहान है और सेहत सबके लिए जरूरी है मैं डॉक्टर होने के नाते यह जानता हूं कि जिम का अमूल्य योगदान है सेहत में और यह मनावर के लिए वरदान साबित होगी इस अवसर पर मनावर विधानसभा के कनिष्ठ वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता जयस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बाइट जयस सुप्रीमो मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा