शाजापुर : गुरूवार, दिसम्बर 21, 2023,
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला शाजापुर श्रीमती सुषमा भदोरिया के निर्देशानुसार व वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती नेहा जायसवाल के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेन्टर शाजापुर में समेकित बाल संरक्षण (मिशन वात्सल्य) योजना एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 विषय पर वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई शाजापुर व संस्था जन साहस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बाल संरक्षण अधिकारी श्री राघवेन्द्र मीना ने अधिनियम कि जानकरी देते हुए गुड टच-बेड टच के बारे में बताया तथा विभिन्न प्रकार के अपराध एवं शोषण से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। दोनों अधिनियम के विभिन्न बाल उपयोगी प्रावधानों के बारे में बताया। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ फ़ॉस्टर केयर, स्पोंसरशिप, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी।
केस वर्कर वन स्टॉप सेन्टर कविता भावसार ने महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर से दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए सेंटर द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी दी। श्री देवेन्द्र गोठी, चाइल्ड लाईन सदस्य ने चाईल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 एवं 112 तथा बाल अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में बताते हुए बताया कि बालिकाओं की आयु 18 वर्ष एवं बालकों कि आयु 21 वर्ष होने पर ही विवाह करें। यदि इससे पूर्व कोई विवाह करता है तो ये अपराध कि श्रेणी में आता है।
जन साहस जिला कोआर्डिनेटर श्री संदीप अस्ताया द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जन साहस द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जन साहस टीम सदस्य आरती सोलंकी, राहुल अर्सल व वन स्टॉप सेंटर स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।