कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ
–समस्त रूपरा ग्रामवासियों के अथक प्रयासों से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम रूपरा चौराहा श्री देवनारायण मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसके तहत21 जनवरी को कलश यात्रा निकाली गई,जो गांव के प्रमुख मार्गों से होकर निकली, प्रख्यात भागवताचार्य पंडित श्रीतिलकराज शास्त्री वृंदावन धाम( पिछला वाले)
के मुखारविंद से कथा श्रवण कराई जा रही है।कथा का समय दोऊ 12:00 से 3:00 तक रहेगा।भक्तजनों तथा आगुंतकों के लिए नियमित भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से कथा महोत्सव में सहभागिता निभाने का आह्वान किया है।