कबीर मिशन सामाचार पत्र, तहसील कसरावद, जिला खरगोन। सावन कुमार जामले
ग्राम निमरानी महाराजखेड़ी के किसान के यहा से 14 जुलाई को 92 बकरियों के चुराने की घटना हुई थी अज्ञात बदमाशों द्वारा मौके पर 05 बकरियों व मेमनों को मार भी दिया था पुलिस कप्तान द्वारा स्वयं घटनास्थल पर जाकर किया था निरीक्षण पुलिस कप्तान द्वारा घटना स्थल पर ही विशेष पुलिस टीमों का गठन कर दिए गए थे।
निर्देश गठित टीमों द्वारा लगातार आसपास के जिलों के अलावा अन्य राज्यों मे भी बदमाशों को तलाशा गठित टीमों द्वारा लगातार 10 दिनों तक हर पहलू पर किया काम घटना मे शामिल 07 आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से 02 मो.सा. व एक तूफान गाड़ी सहित चोरी की 30 बकारिया बरामद आरोपियों द्वारा खरगोन के थाना गोगावा मे भी की थी।
इसी प्रकार की घटना सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में 1) नरसिह पिता मेहर सिहं निवासी खेडली हनुमान 2) ईग्राम पिता नरसिंह निवासी धावड़दा 3)आलम पिता वेरथा निवासी करचर 4) खामसिह पिता केलसिह 5) सेलसिह पिता सुभान निवासी धावडदा 6) मडिया पिता भुरला निवासी धावडदा 7) वेरथा पिता अमरिया निवासी करचर
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता जी द्वारा किसानों से संबंधित चोरी एवं लूट की घटनाओं की पतारसी कर उनपर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिहं द्वारा