आष्टा। हमारा नगर आस्था से सराबोर नगर है इसी आस्थावान नगर की आस्था की सार्थकता को नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने प्रयागराज महाकुंभ संगम से लाए गए जल को नगर की जीवन दायिनी मां पार्वती नदी में प्रवाहित कर सिद्ध करके दिखाया है।
एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने विद्वान विप्रजनों द्वारा पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संगम का जल पार्वती नदी में प्रवाहित किया।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने इस अवसर पर कहा कि विगत दिनों नगरवासियों के पुण्यप्रताप एवं आशीर्वाद से सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान मन में भाव उत्पन्न हुआ कि हमारे नगर के अनेक ऐसे श्रद्धालुजन है
जो महाकुंभ में आने से किसी कारणवश वंचित रह गए है, उन सभी की आस्था को बढ़ाने और संगम के जल से स्नान का लाभ अर्जित करवाने के लिए संगम का जल साथ लेकर आए, जिसका आज पूर्ण विधि-विधान से जीवन दायिनी मां पार्वती नदी में संगम के जल को प्रवाहित किया
गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि अब नगरवासियों के घरों तक नलों के माध्यम से महाकुंभ संगम का पवित्र जल पहुंचेगा, जिससे महाकुंभ में जाने से वंचित रह गए नागरिकगण स्नान कर
धर्मलाभ अर्जित कर सकेंगे। मैंने सनातन समाज में जन्म लिया है मेरे अंदर भी सनातनी रक्त है तो मैं हमेशा इस प्रयास में लगा रहता हूं कि किसी तरह मैं सनातन समाज के काम आ सकूं।
इसी तारतम्य में हमारी परिषद द्वारा नदी के दोनों ओर घाटों का निर्माण कराकर नदी का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। श्री मेवाड़ा ने कहा कि नदी के सुदढ़ीकरण और
सौंदर्यीकरण की अनेक योजनाएं है जो भविष्य में पूर्ण की जाएगी। जलार्पण के पश्चात््् उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा मां पार्वती नदी को चुनरी भी अर्पित की गई। कार्यक्रम को नगर पुरोहित मनीष पाठक, सकल समाज अध्यक्ष अनिल
श्रीवास्तव, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चैरसिया, हेमंत गिरी ने भी संबोधित कर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के कार्य की सराहना कर नगरवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, जनपद उपाध्यक्ष गजराजसिंह पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु
आनंद जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चैरसिया, नपाउपाध्यक्ष सीएमओ राजेश सक्सेना, प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद तारा कटारिया, कमलेश जैन, रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, डाॅ. सलीम खान, हिउस अध्यक्षद्वय कालू भट्ट, विशाल चैरसिया, आशू शर्मा, सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष
अनिल श्रीवास्तव, एडव्होकेट नगीनचंद्र जैन, सुरेश सुराना, धनरूपमल जैन, कोमल जैन, उमेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, कन्हैयालाल गेहलोत, नगर पुरोहित मनीष पाठक, हेमंत गिरी, श्रीमती चंदा बोहरा, मनीष डोंगरे, अनिल धनगर, संतोष शर्मा, राकेश मेवाड़ा, सुरेश सोनी, विकास बजाज,
श्रीमती संध्या बजाज, भगवती सोनी, सीमा जैन, रूपाली चैरसिया, श्रीमती प्रतिभा नागर, राकेश बैरागी, अक्षत पाठक, रवि पंडिया, रवि सोनी, हंसराज कुशवाह सहित नपा अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।