आओ हम सब वृक्ष लगाएं आओ हम सब पक्षियों को बचाएं………………हम सब फाउंडेशन
देवेंद्र बड़ेरिया
मुरैना
मुरैना /कैलारस हम सब फंडेशन की तरफ से पक्षियों के लिए सकोरा बातावरण एवं स्वच्छता और पेड़ों की जागरूकता को लेकर एक अभियान शुरू किया गया है जिसमें पुरानी सब्जी मंडी कैलारस में दाना पानी अभियान का एक प्रथम सेल्फी प्वाइंट बनाया गया एवं सुझाव केंद्र भी रखा गया वही सेल्फी लेकर पक्षियों एवं प्रकृति के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया गया।
,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलके पांडे एसडीएम सबलगढ़ रहे , वही हम सब फाउंडेशन के नन्हे, नन्हे ,छोटे बच्चों ने, अपनी कलाकारी प्रस्तुत की ,में कौन चिड़िया, इस अवसर पर एसडीएम एलके पांडे सबलगढ़, तहसीलदार भरत कुमार, बीएमओ डॉ एस आर मिश्रा, बीआरसीसी दफेदार सिंह, एवं शहर के अन्य गणमान्य मौजूद रहे।