डायल-112 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुँचायाआष्टा।
सीहोर जिले के थाना पार्वती क्षेत्र के अरनिया जोहरी गाँव में एक 18 माह के बच्चे का स्वास्थ्य खराब हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है।यह सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 05-01-2025 को प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल पार्वती थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक संजय मालवीय , पायलेट विकाश जावरिया ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 18 माह के बच्चे का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से तेज बुखार एवं पेट फूल रहा था । बच्चे के चाचा लोकेन्द्र सिंह ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी थी ।डायल-112 एफ आर व्ही द्वारा बच्चें परिजन के साथ उपचार के लिए सिविल
अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत बच्चें को जिला अस्पताल सीहोर के लिए रेफर किया गया। कॉलर लोकेन्द्र सिंह ने बताया की डायल 112 की तत्परता से उनके 18 माह के भतीजे को समय पर उपचार मिला। लोकेन्द्र सिंह ने डायल 112 सेवा एवं पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।