जिला राजगढ़, पचोर
सत्येंद्र जाटव कबीर मिशन
पचोर बस स्टैंड की बिल्डिंग हुई जर्जर इसके पिलर में दरार एवं गिट्टी निकल रही है। जिससे सरिया साफ दिखाई दे रहे हैं कभी भी बहुत बड़ी हानि हो सकती है। जिसमें जननी एवं सामानों का नुकसान हो सकता है शासन प्रशासन अभियान दे उसे समय ही हुए हैं। इस बिल्डिंग को बने लेकिन कहीं ना कहीं छुप हुई जो इस तरह से बिल्डिंग के पिलर का प्लास्टर गिट्टी गिर रही है।
जो कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार एवं लापरवाही को दर्शाती है समय रहते नगर प्रशासन जिला प्रशासन को ईश्वर ध्यान देना चाहिए। कहीं भी कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है इन लोगों को मरम्मत कर सहारा दिया जाए जिससे बिल्डिंग नीचे ना करें और समय रहते दुर्घटना से बचा जा सकता है देखते हैं की जनप्रतिनिधि नगर प्रशासन गंभीरता से लेते हैं।