जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश)दिनांक-27.12.2024थाना पचोरअवैध रूप से डीजल भण्डारण व अवैध रूप से शराब रखने करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं 65 लाख का मशरूका जप्त करने में मिली
सफलता lश्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS), के निर्देशन में अवैध गतिविधियो पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुये प्राप्त सूचना पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा व श्रीमान एसडीओपी महोदय सारंगपुर के मार्गदर्शन में बाना
पचौर एवं थाना करनवास की संयुक्त टीम गठित की गई। दिनांक 26.12.24 को सूचना प्राप्त हुई कि तय्यव होटल पर अवैध रुप से डीजल व शराव की सुचना मिली है कि सूचना पर थाना प्रभारी करनवास उनि. रमेश जाट हमारा स्टाफ व थाना प्रभारी पचोर निरीक्षक अखिलेश वर्मा मय स्टाफ के तव्यव होटल
परिसर में सर्च करने पर 12000 लीटर डीजल एक कंटेनर, एक बुलेरो पीकअप, 09 सफेद रंग की 1000-1000 लीटर क्षमता वाली टंकिया, एक जनरेटर, एक मशीन पंप, प्लास्टिक पाईप, नापतौल के लीटर 03, तौलकांटा एक स्वीफ्ट कार क्र MP09WL4955, एक ग्रांड विटारा क्र.
MP09DQ7145 में कुल 17 पेटी अवैध शराब पायी गई कुल कीमत 65 लाख रूपये का जप्त किया गया। मौके से तय्यब, सत्तार खाँ, अशरफ खाँ, राजेश वर्मा, मुकेश मालवीय, कांताप्रसाद को गिरफ्तार किया वाद थाना पचोर में आरोपीगणों के विरुद्ध
अपराध क्रमांक 440/24 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम व धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया था lउपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी पचोर निरीक्षक अखिलेश वर्मा, थाना प्रभारी करनवास उनि, रमेश जाट, उनि. सुरेशचंद जाटव, सउनि
मोतीलाल वर्मा, सउनि रामदास सोलंकी, सउनि सुरेश मेवाडे, प्रआर 602 राजेन्द्रसिह, प्रआर 603 मोहनसिंह जैतवार, प्रआर 405 आशीष मेन, प्रआर 301 अक्षय, आर 1010 सुदामा शर्मा, आर 189 अरविंद गोयल,
आरक्षक 802 देवेन्द्र जाट, आर 834 जगदीश मीणा, आर 746 रामकरण यादव, आर 949 रामलाल यादव, सउनि राकेश भिलरवान, आर 884 धर्मेन्द जाटव, आर 839 सुनील जाट, प्रआर 359 मनोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)