सैकड़ों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि करेंगे समर्थन
मूलचंद मेधोनिया पत्रकार भोपाल
भोपाल। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सभी को प्रेस के माध्यम से यह बताया है कि 25 जून 2023 को आमला बैतूल में मेरे गृहप्रवेश के शुभ अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का कार्यक्रम था किन्तु प्रशासन द्वारा मुझे मेरे घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में किसी भी स्वरूप में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।
इस मानसिक आघात के कारण मैंने अपने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए लड़ने का फैसला किया और डिप्टी कलेक्टर पद से त्याग पत्र दे दिया और यह तय किया कि आगे राजनीति के माध्यम से अपने धर्म, समाज और वर्ग की लड़ाई लड़ूंगी किंतु 3 महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी मेरा त्याग पत्र शासन द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने न्याय प्राप्ति के लिए 28 सितम्बर को आमला बैतूल से न्याय पदयात्रा प्रारम्भ की जो दिनांक 09/10/2023 को मुख्यमंत्री निवास पहुंचेगी जहाँ इस्तीफा स्वीकार नहीं किये जाने पर मैं आमरण अनशन करेंगी । जिनका समर्थन प्रदेश के सैकड़ों सामाजिक संगठनों के द्वारा किया जायेगा।
सतगुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर एवं मध्यप्रदेश के अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के सुपौत मूलचंद मेधोनिया वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार के द्वारा जन समर्थन किया जायेगा। उन्होंने अपील की है कि सामाजिक धार्मिक न्याय और अवसर की समानता की इस लड़ाई में साथ दें। दिनांक 9.10.2023 को प्रातः 11:00 बजे स्थान बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा में शामिल होकर समाज के हित में समाज की इस बेटी का साथ दें ताकि भविष्य में किसी को गौतम बुद्ध की अस्थि कलश के दर्शन से और गृह प्रवेश से नहीं रोका जा सके।
सरकार का रवैया अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारी के साथ अन्याय पूर्ण पूर्व से रहा है, वहीं गरीब और वंचितों की तो कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारी और कर्मचारी वर्ग को किसी भी तरह अन्याय करना ठीक नहीं है। निशा बांगरे ने समस्त सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वह समाज की बेटी के साथ खड़े होकर जन समर्थन करें।