मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में आगामी त्यौहार होली को दृष्टिगत अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहाहै बड़े पैमाने पर कच्ची शराब
और लहन क़ो पुलिस ने नष्ट कर दिया। रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद करते हुए 01 कुन्टल लहन व 01 भट्ठियां को नष्ट कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुर्मीपट्टी स्थित ईंट भठ्ठे पर दबिश देकर करीब 30 लीटर कच्ची अवैध शराब व 6
कुण्टल लहन नष्ट किया, कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मल कौली में दबिश देकर करीब 05 कुण्टल लहन नष्ट किया। गौरीबाजार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की ग्राम देवतहा में 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद करते हुए 500 कुन्टल लहन नष्ट कर 01
अभियुक्त को कच्ची अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। सुरौली पुलिस द्वारा ग्राम मरवटिया राजा में 02 अभियुक्तों के पास से 15-15 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद करते उनको गिरफ्तार कर 10 कुन्टल लहन नष्ट कर 01 भठ्ठी को नष्ट किया। जबकि कच्ची शराब के गण कहे जाने वाले कोइल
गड़हा एवं तिवई गांव मे होली त्यौहार के पूर्व कच्ची शराब कारोबार चोरी छुपे बड़ी तेजी से चल रहा है, स्थानीय पुलिस इसे रोक पाने मे विफल है। बताया जाता है कि कच्ची कारोबारी शराब तैयार होने के बाद इसे इस धंधे मे लिप्त दूसरे स्थान पर बेचने के लिए कच्ची शराब को प्रतिदिन लेकर जाते हैं।