जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोलानगर के वार्ड नंबर 21 मां काली मन्दिर के निवासी केशव प्रताप गोविन्द राव के माता चम्पा देवी के ब्रह्म भोज में पहुंचे सांसद विजय कुमार दुबे व विधायक विनय प्रकाश गोड़ विधायक मोहन वर्मा ने पहुंच कर ब्रह्म भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। और सांसद व विधायक ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। उसके बाद उनके परिवार से मिलकर हाल-चाल लिया।
इस अवसर पर शैलेंद्र गोविन्द राव मुन्ना बाबू, सुनील गोविन्द राव, राकेश गोविन्द राव, गोविन्द नीरव गोविन्द राव मनोज गोविन्द राव लल्लन बाबू, आशुतोष गोविन्द गोलू बाबू,अगस्त गोविन्दराव
, त्रिभुवन गोविन्द राव, सुधीर गोविन्द राव, सुनील गोविन्द राव, नीरज गोविन्द राव भोलू बाबू, कुंदन गोविन्द राव, सभासद मैनुद्दीन, सभासद प्रतिनिधि उमाशंकर गोड़, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।