भोपाल से अशोक अहिरवार की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। कलेक्टर श्री लवानिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि नए और नवीनीकरण के लिए आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। सभी आवेदनों पर गहन जांच की जाए और यह सुनिश्चित करें कि मशीनों को ऑपरेट करने वाले व्यक्ति के नाम से ही अनुमति जारी हो और उस मशीन का उपयोग उसी डॉक्टर द्वारा किया जाए।
कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि समिति द्वार अनुमति के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन मशीनों का आकस्मिक परीक्षण भी करें। बैठक में समिति के समक्ष आए आवेदनों पर विचार किया गया और समिति के द्वारा संस्थानों के जांच की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। जिस पर समिति के सदस्यो ने अपनी अनुमति दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि समिति के समक्ष 22 आवेदन नई मशीनों की इंस्टालेशन के लिए आए जिसमें से 20 आवेदनों को जांच के बाद स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही 8 मशीनों के नवीनीकरण के आवेदन आए थे जिनको भी समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की है।