बरखेड़ा कला पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
कबीर मिशन सामाचार अनिल मांदलिया
रतलाम आलोट
रतलाम आलोट के समीप ग्राम बरखेड़ा कला थाने में एसडीओपी मैडम शाबेरा अंसारी के द्वारा शांति समिति की मीटिंग ली जिसमें आने वाली महाशिवरात्रि के कार्यक्रम कहां-कहां होंगे और किस प्रकार की व्यवस्था की जानी चाहिए जिसमें बरखेड़ा में होने वाले महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर व्यवस्था किस प्रकार की जाएगी और और पास में सिपावरा दीपेश्वर महादेव मंदिर पर्व महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है इस कारण पुलिस बल गोताखोर की व्यवस्था की जाए