कबीर मिशन समाचार।
नीमच। धामनिया जिले से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत धामनिया झाँझरवाड़ा की जनता लगातार अपने गांव में पदस्थ रोजगार सहायक सचिव पर आरोप लगाते हुए कई प्रकार के आवेदन जनसुनवाई में दिए गए , मुख्यमंत्री सहायता 181 पर भी शिकायते दर्ज कराई गई परन्तु अभी तक किसी भी प्रकार की जांच नही होने से जनता ने आज शनिवार को फिर मुख्यमंत्री को एक आवेदन पत्र भेजा और उसमे कई प्रकार के आरोप लगाते हुए उनकी जांच कर उसके आधार पर कार्यवाही करने की मांग की गई। पूर्व में मंगलवार को जनसुनवाई में भी कई प्रकार आरोप लगाते हुए आवेदन दिए गए थे परन्तु अभी तक कोई कारवाही नही होने से जनता बहुत आक्रोशित है और कह रही है कि जब कोई जांच नही होती तो फिर क्यों लेते है जनसुनवाई में आवेदन ओर ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा कि क्या जनपद पंचायत और जिलापंचायत की भी मिलीगभगत है जिसको लेकर अभी तक कोई कारवाही नही की जा रही है । और इस आवेदन में ग्रामीणों ने जल्द से जल्द कारवाही करने की मांग अब प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान से की है आपको ज्ञात होगा कि यहाँ सरपंच ने भी पट्टा दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे जिसकी खबर हमने प्रमुखता से चलाई थी तो उसके बाद सरपंच ने वापस राशी लौटाई है।