दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा वर्ष 2019 से आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी जिसके विरुद्ध पूर्व मे माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1536/19 मे स्थाई वारंट जारी किया गया था।
स्थाई वारंटी मेहरबान पुत्र कैलाश केवट निवासी ग्राम हतलब थाना जिगना, हाल परदेशीपुरा, दतिया को दिनांक 23.07.24 को मुखबिर की सूचना पर दतिया में करन सागर के पास से गिरफ्तार कर, न्यायालय दतिया के समक्ष पेश किया ।उक्त कार्यवाही में– निरीक्षक सुनील बनोरिया थाना प्रभारी सिविल लाईन, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य, आरक्षक रमन दुबे की सराहनीय भूमिका रही।