दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच स्टेडियम ग्राउण्ड दतिया पर पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के बीच खेला गया राजस्व विभाग की टीम ने टॉस जीतकर कप्तान ऋषि सिंघई द्वारा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैंसला किया बल्लेबाजी के लिये मैदान में उतरी पुलिस प्रशासन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाकर राजस्व विभाग कीटीम को 206 रन का लक्ष्य जीत के लिये दिया जबाव में उतरी राजस्व विभाग की टीम 13 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच पुलिस प्रशासन की टीम ने 77 रन से यह मैच जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया । आपको बता दें पिछले साल की विजेता टीम भी पुलिस प्रशासन ही थी ।
पुलिस प्रशासन की ओर से शानदार 41 गेंदों पर 104 रन बनाकर शतकीय पारी भाण्डेर एस.डी.ओ.पी. कार्णिक श्रीवास्तव ने खेली जो इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे । मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विजेता टीम को विजेता टुाफी प्रदान की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे दतिया रहे ।
मैच की उप विजेता टीम के कप्तान एस.डी.एम. दतिया ऋषि कुमार सिंघई को मुख्य अतिथि द्वारा उप विेजेेेता ट्राफी एवं टीम के समस्त खिलाडियों को मैडल पहनाये गये । आज के मैच में कामेन्ट्री नीरज भदकारिया एवं विश्वामित्र शर्मा द्वारा एवं स्कोरिंग संतोष अहिरवार द्वारा की गई ।
टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर बधाई दी इस मौके पर टूर्नामेंट समिति अध्यक्ष ऋषि सिंघई, कार्यकारी अध्यक्ष महेश यादव, उपाध्यक्ष डॉ. एस.एन. शाक्य, प्रभात श्रीवास्तव, सचिव देवेन्द्र मुडिया, सह सचिव संदीप अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अजय कोली, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश शर्मा, सदस्य डॉ. कुमैल जैदी, राजेन्द्र तिवारी, गोविन्द सिंह यादव, कवीन्द्र वर्मा, नवीन सेन, ललित सेन, विश्वामित्र शर्मा, आशीष खरे, राजेन्द्र यादव, आदि उपस्थित रहे ।