मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया रुद्रपुर तहसील परिसर स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में गुरुवार की मंदिर का दान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर रुपए के साथ जेल भेज दिया। वादी वृजनरायण मिश्र पुत्र ध्रुव कुमार मिश्र पुजारी द्वारा
प्रार्थना पर देकर बताया गया कि श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया में रखे दानपात्र से दिनांक 30.01.2025 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में ताला तोड़कर रुपये चुरा लिये गये, जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय में मु0अ0सं0- 31/2025 धारा- 305,331(4)
बी0एन0एस0 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण को मुखबीर खास की सूचना पर चोरी किये गये रुपयों के साथ दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर के पीछे हड़ही गांव जाने वाली मार्ग से
गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता
क्रमशः 1. दिलीप सोनकर पुत्र अच्छे लाल सोनकर
2. संदीप सोनकर पुत्र अच्छे लाल सोनकर निवासीगण बरई टोला वार्ड कस्बा व थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
3. निखिलेश पाण्डेय पुत्र शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय 4. शुभम पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासीगण पकड़ी वार्ड कस्बा व थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया बताया गया
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.01.2025 को रात्रि मे श्री सिध्देश्वर हनुमान
मंदिर तहसील परिसर तहसील रुद्रपुर मे प्रतिमा के सामने लगे गेट का ताला/दानपात्र के लॉकर को तोड़कर दान पात्र से श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये गये कुल 35000/- रुपयों को चुराकर मौके से भाग गये थे । उनके पास से कुल 16 हजार रुपये भी बरामद हुआ।