कबीर मिशन समाचार।
मौके पर किसी भी व्यक्ति के मौजूद नहीं होने से पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है।
नीमच।जिले में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतनगढ आनन्द सिंह आजाद व उनकी टीम द्वारा मारुती स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक जी.जे. 05 जे.एम. 5721 से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते डोडाचूरा मय वाहन के जप्त की गई है। पुलिस चौकी जाट थाना रतनगढ द्वारा दिनांक 10.04.2022 को रात्रि देहात भ्रमण के दौरान नाकाबन्दी व गश्त करते हुए जाट वापस आते समय पेट्रोल पंप के पास ग्राम जाट मे एक सफेद रंग की मारूति डिजायर कार जिस पर जी. जे. 05 जे.एम. 5721 नम्बर की प्लेट लगी होकर खडी दिखी जिसके आसपास घुम फिर कर देखा तो कार का क्लीनर साईड का पिछला टायर फुटा हुआ दिखाई दिया व कार के आसपास कोई व्यक्ति न होकर वाहन सदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ था। शासकीय वाहन एंव टार्च की रोशनी मे मारूति डिजायर कार नम्बर जी.जे. 05 जे.एम. 5721 की तलाशी लेते कार की डिक्की में सफेद रंग के दो प्लास्टीक के कट्टे रखे मिले जिनका मुंह खोलकर चौक करते कट्टो के अंदर अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचुरा छिलका भरा होना पाया गया। मौके पर डोडाचुरा को वाहन सहित जप्त किया गया एवं मौके की संपूर्ण कार्यवाही कर थाना रतनगढ़ पर असल अपराध क्रमांक 46 / 2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्तशुदा वाहन मारुती स्वीफ्ट डिजायर के अज्ञात चालक की पतारसी की रही है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद एव पुलिस चौकी जाट व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।